रूस से सीरिया संकट के समाधान में हिस्‍सा लेने की फ्रांस की अपील

फ्रांस ने रूस से सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान के प्रयासों में हिस्‍सा लेने की अपील की है. फ्रांस ने पूर्वी और पश्‍चिमी यूरोप में बढ़ते तनाव के बावजूद रूस के साथ नियमित बातचीत जारी रखी है. 13 अप्रैल को सीरिया पर पश्‍चिमी देशों के संयुक्त मिसाइल हमलों से पहले फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन से बातचीत की थी. इस बीच, अन्‍तर्राष्‍ट्रीय निरीक्षक 16 अप्रैल को दमिष्‍क के निकट कथित रासायनिक हमले के स्‍थान की जांच शुरू कर दी है.
क्या है मामला? उल्लेखनीय है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में दमिष्‍क के निकट अपने विद्रोही बाहुल इलाके में रासायनिक हमला किया था जिसमें कई लोगों की मौत हो गयी थी. रूस और ईरान पर इस हमले में मदद देने का आरोप है. इस रासायनिक हमले की प्रतिक्रिया में पश्‍चिमी देशों (अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस) ने सीरिया सरकार के खिलाफ 13 अप्रैल को कई मिसाइल हमले किए. पश्‍चिमी देशों का कहना है कि रासायनिक हमले में क्‍लोरीन और सरीन का इस्‍तेमाल किया गया, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.

पढ़ें पूरा आलेख: 21वां राष्ट्रमंडल खेल 2018 – गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया 〉

जापान व चीन के बीच उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता

जापान और चीन के शीर्ष राजनयिकों ने पिछले आठ सालों में पहली बार 16 अप्रैल को उच्चस्तरीय आर्थिक वार्ता के पहले दौर की शुरुआत की. वार्ता से पहले जापानी विदेश मंत्री तारो कोनो ने अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने व कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई. वे जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पहली पारस्परिक यात्रा के लिए भी सहमत हुए. चीन ‘वन बेल्ट-वन रोड’ पहल के लिए भी जापान से समर्थन मिलने की उम्मीद कर रहा है.

भारतीय रेल की गति बढाने के लिए चीन से वार्ता

भारत ने बेंगलुरु-चेन्नई रेल गलियारे पर रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने के लिए चीन से मदद मांगी है. साथ ही आगरा और झांसी रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास में भी चीन से सहयोग लेने की बात चल रही है. दोनों देशों के बीच पेचिंग में आयोजित सामरिक आर्थिक वार्ता में इस आशय के प्रस्ताव रखे गए. यह नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार और चीन के राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग (एनडीआरसी) के चेयरमैन ही लीफेंग की अध्यक्षता में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई. इसमें उक्त गलियारे पर गाड़ियों की गति को बढ़ाकर 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक करने का प्रस्ताव रखा गया है.

पाकिस्तान में भारतीय तीर्थयात्रियों को राजनयिकों से मिलने पर रोक

पाकिस्तान ने तीर्थ यात्रा पर गये भारतीय तीर्थयात्रियों को भारत के राजनयिकों से मिलने पर रोक लगा दिया है. भारत ने पाकिस्‍तान के फैसले पर कड़ा विरोध किया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार ऐसा राजनयिक व्‍यवहार विएना संधि और धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने संबंधी द्विपक्षीय समझौते का स्‍पष्‍ट उल्‍लंघन है.
धार्मिक स्‍थलों पर आने-जाने के आपसी समझौते के तहत करीब 1800 सिख यात्रियों का जत्‍था पाकिस्‍तान गया है. सामान्‍य व्‍यवहार के मुताबिक तीर्थ यात्रियों की मदद के लिए भारतीय उच्‍चायोग का दल लगाया जाता है, लेकिन इस वर्ष उच्‍चायोग के दल को इन तीर्थ यात्रियों से सम्‍पर्क नहीं करने दिया गया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

आईआरएनएसएस-वन आई सफलतापूर्वक कक्षा में स्‍थापित: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ‘आईआरएनएसएस-वन आई’ दिशासूचक उपग्रह को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया. ‘आईआरएनएसएस-वन आई’ इस श्रृंखला का आठवां और अंतिम उपग्रह है. पूरी तरह स्वदेश में निर्मित इस दिशा सूचक उपग्रह से सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी.

प्रधानमंत्री की स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर हैं. वे द्विपक्षीय बैठक, भारत-नॉर्डिक सम्मेलन और राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग लेने के लिए स्वीडन और ब्रिटेन जा रहे हैं. प्रधानमंत्री की स्वीडन की यह पहली यात्रा है.

प्रधानमंत्री चोगम में भाग लेंगे: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 19 और 20 अप्रेल को राष्‍ट्रमंडल सदस्‍य देशों के शासनाध्‍यक्षों के सम्‍मेलन-चोगम (Comonwealth Head of Government Meeting) में भाग लेंगे. लन्दन इसकी मेजबानी कर रहा है. श्री मोदी लंदन में आयुर्वेद उत्कृष्टता केंद्र का शुभारंभ करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के नए सदस्य के रूप में ब्रिटेन का स्वागत करेंगे.

नेपाल में प्रसिद्ध बिस्‍केट जात्रा शुरू: नेपाल में प्रसिद्ध बिस्‍केट जात्रा काठमांडू घाटी के भक्‍तपुर और अन्‍य क्षेत्रों में मनाई जा रही है. नौ दिन का यह वार्षिक पर्व नेपाल के नव वर्ष का परिचायक है. नेपाली नया साल शुरू होने से चार दिन पहले बिस्‍केट जात्रा शुरू होती है. माना जाता है कि इसकी शुरूआत मल्‍ल शासन काल में हुई.

अरब लीग का 29वां शिखर सम्मेलन: सीरिया को लेकर उपजे तनाव और क्षेत्र में ईरान के बढ़ते प्रभुत्व के बीच अरब लीग का 29वां शिखर सम्मेलन सउदी अरब के दहरन में शुरू हुआ. सउदी अरब को उम्मीद है कि अरब देशों के नेताओं के इस सम्मेलन में ईरान के खिलाफ एक संयुक्त रणनीति बनाई जा सकेगी.

सेना कमांडरों का अर्द्धवार्षिक सम्‍मेलन: भारतीय सेना कमांडरों का अर्द्धवार्षिक सम्‍मेलन नई दिल्‍ली में शुरू हुआ. रक्षा राज्‍य मंत्री सुभाष रामाराव भामरे सम्‍मेलन का उद्घाटन किया. सेनाध्‍यक्ष विपिन रावत की अध्‍यक्षता में होने वाले सम्‍मेलन में सेना से जुड़े विशिष्‍ट मुद्दों और अन्य पहलुओं पर चर्चा होगी.

रूस की कंपनियों पर अमेरिका का और प्रतिबंध: सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से संबंध रखने वाली रूस की कंपनियों पर अमेरिका और प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हैली ने कहा है कि इन नए प्रतिबंधों को आज सार्वजनिक किया जाएगा.