भारत और चीन उच्च स्तरीय विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमत

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने 14 अप्रैल को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के शीर्ष अधिकारी यांग जि इची के साथ शंघाई में वार्ता की. इस वार्ता में दोनों पक्ष उच्च स्तरीय विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमत हुए. पेइचिंग में भारतीय दूतावास की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि श्री डोवाल की यात्रा भारत और चीन के बीच नियमित उच्च स्तरीय संपर्क का हिस्सा है.

उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का आगामी 24 अप्रैल को पेइचिंग में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विभिन्न बैठकों में भाग लेने का कार्यक्रम है. जून में चीन के क़िंगदाओ में एससीओ का शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हिस्‍सा लेंगे. श्री मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बातचीत भी करेंगे. आठ सदस्यीय एससीओ में भारत और पाकिस्तान हाल में शामिल हुए हैं. चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उजबेकिस्तान एससीओ के अन्य सदस्य देश हैं.

अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस का सीरिया में संयुक्‍त सैन्‍य कार्रवाई

हाल ही में सीरिया के पास दाउमा शहर पर रासायनिक गैस हमले के जवाब में अमरीका, ब्रिटेन और फ्रांस ने सीरिया पर संयुक्‍त सैन्‍य कार्रवाई की है. सैन्‍य कार्रवाई की घोषणा करते हुए व्‍हाइट हाउस से अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि इसका उद्देश्‍य रासायनिक हथियारों के उत्‍पादन, प्रसार और इस्‍तेमाल के खिलाफ कड़े प्रतिरोधी उपाय करना है. इस मिसाइल हमले में सीरिया सरकार का बड़ा रासायनिक हथियारों का जरीखा बर्बाद हो गया.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ आजीवन सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के 13 अप्रैल को लिए एक फैसले के तहत पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर आजीवन किसी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य करार दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर किसी शख्स को संविधान की धारा 62 (1)(एफ) के तहत अयोग्य करार दिया गया है तो वह शख्स आजीवन किसी सार्वजनिक पद के लिए अयोग्य रहेगा.

पनामा पेपर्स केस में सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में शरीफ को पीएम पद के लिए अयोग्य ठहरा दिया था. पूर्व पीएम को संविधान के अनुच्छेद 62 के तहत अपनी सैलरी को असेट के तौर पर घोषित नहीं करने का दोषी पाया गया था. फरवरी 2018 में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 62 और 63 के तहत अयोग्य ठहराया गया कोई भी व्यक्ति राजनीतिक पार्टी का मुखिया नहीं रह सकता. जिसके बाद नवाज शरीफ ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया था.

आयुष्‍मान भारत योजना के तहत स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण केन्‍द्र का शुभारम्‍भ

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आयुषमान भारत योजना के तहत पहले स्वास्थ्य और कल्‍याण केन्‍द्र का छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जांगला गांव 14 अप्रैल को उद्घाटन किया.
उन्‍होंने यहाँ 1700 करोड़ रूपये की सड़क और पु‍ल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. प्रधानमंत्री ने वन-धन योजना का भी शुभारम्‍भ किया. इसका उद्देश्‍य जन-जातीय लोगों को वन उत्‍पादों के मूल्‍य संवर्द्धन करना है. उन्‍होंने गुदुम और भानुप्रतापपुर के बीच एक यात्री रेलगाड़ी और नई रेल लाइन का भी उद्घाटन किया जिससे उत्‍तरीबस्‍तर का यह क्षेत्र रेल सम्‍पर्क से जुड़ गया है.

देश के निर्यात में 10 फीसद की वृद्धि

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश का निर्यात वर्ष 2017-18 में 9.78 फीसद बढ़कर 302.84 अरब डालर के पार पहुंच गया. पिछले साल मार्च महीने में यह आंकड़ा 29.30 अरब डालर रहा था. वर्ष 2016-17 में भारत ने कुल 275.85 अरब डालर मूल्य का निर्यात किया था. वर्ष 2017-18 के दौरान आयात 19.59 फीसद बढ़कर 459.67 अरब डालर हो गया. इस दौरान वित्तीय घाटा 156.83 अरब डालर पर रहा.

14 अप्रैल: आंबेडकर जयंती

प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. 14 अप्रैल 2018 को बाबा साहब की 127वीं जयंती है. इस दिन को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है, क्योंकि जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले प्रतिभाशाली डॉ॰ भीमराव आंबेडकर को समानता के प्रतीक और ज्ञान के प्रतीक भी कहां जाता है. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू में हुआ था. बाबा साहेब को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है.

डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दिल्ली के अलीपुर रोड पर डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया. 100 करोड़ रुपए की लागत से संविधान पुस्तक की आकृति में बना ये स्मारक है आधुनिक और बौद्ध शिल्पकारी पर आधारित है. स्मारक के अंदर कई डिजिटल स्क्रीन लगाई गईं हैं जिस पर लोग संविधान की पूरी किताब दी गयी है. अलीपुर रोड को महापरिनिर्वाण भूमि भी कहा जाता है. इस स्मारक के अंदर संगीतमय फव्वारे, अशोक स्तम्भ, बाबा साहेब की 12 फ़ीट ऊँची कांसे की मूर्ति और दो तोरण द्धार भी बनाये गए है.

आनंद कीर्ति को अंतरराष्ट्रीय अंबेडकर पुरस्कार

श्रीलंका के कोलंबो में प्रोफेसर भंते आनंद कीर्ति को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. भारतीय दलित साहित्य ने 13 अप्रैल को डॉ अंबेडकर की 127 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर इस पुरस्कार की घोषणा की. कैलानिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आनंद कीर्ति को विश्व में बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार 34वें राष्ट्रीय दलित साहित्यकार सम्मेलन में 9-10 दिसम्बर को दिया जाएगा.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

विदेशी मुद्रा भंडार ने बनाया नया रिकार्ड: देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह नए रिकार्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ है. गत छह अप्रैल को समाप्त सप्ताह में यह 50.36 करोड़ डालर की वृद्धि के साथ 424.86 अरब डालर पर पहुंच गया.