Commonwealth Games 2018 Goldcoast Australia

आईआरएनएसएस-1 आई का सफल प्रक्षेपण

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 अप्रैल को इंडियन रीजनल नैविगेशन सेटेलाइट सिस्टम-1 आई (आईआरएनएसएस-1 आई) नौवहन उपग्रह (सैटेलाइट) का प्रक्षेपण किया. यह प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी41 रॉकेट के जरिये किया गया. इस सैटेलाइट का वजन 1425 किलोग्राम है. यह 10 साल तक काम करेगा. आईआरएनएसएस-1 आई सैटेलाइट आईआरएनएसएस-1एच की जगह लेगा, जिसका प्रक्षेपण 31 अगस्त 2017 को असफल हो गई थी.

उपयोग: यह सैटेलाइट भारतीय नैविगेशन मैप सिस्टम (नाविक) की ताकत बढ़ाएगा. नाविक के तहत भारत ने आठ सैटेलाइट लांच किए हैं, जिसमें से आईआरएनएसएस-1एच को छोड़कर बाकी सभी सफल रहे. इस सैटेलाइट की मदद से नक्शा बनाने, समय के सटीक आंकलन, नैविगेशन और समुद्री नैविगेशन में मदद मिलेगी. यह सेना के लिए काफी कारगर होगा.

2018-19 में भारतीय विकास दर 7.3% रहने का एडीबी का अनुमान

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने मौजूदा वित्त वर्ष (2018-19) में भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए एडीबी का यह अनुमान 7.6 प्रतिशत है.

एशिया के विकास पर बैंक की जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 के विमुद्रीकरण के प्रभाव, 2017 में जीएसटी को लागू करने में सामंजस्‍य तथा कृषि के क्षेत्र में अपेक्षित वृद्धि नहीं होने से पिछले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी. बैंक का अनुमान है कि जीएसटी के कारण उत्पादन में वृद्धि और बैंकिंग के क्षेत्र में सुधार के कारण निवेश से आर्थिक विकास दर को गति मिलेगी.

भारत के साथ विशेष रक्षा तकनीकी साझा करने कीअमेरिका की घोषणा

ने मई 2018 में होने वाली एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद भारत के साथ कई महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों को साझा करने की घोषणा की है. इन तकनीकों के हस्तांतरण के बाद भारत में हाईटेक लड़ाकू विमानों के निर्माण की एक सुनियोजित प्रणाली को विकसित किया जा सकेगा, जिससे कि देश को सामरिक दृष्टि से काफी मजबूती मिलेगी. इस संबंध में ऐलान करते हुए भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने कहा कि दोनों देशों के दो-दो प्रतिनिधि मई महीने में एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसके बाद इस रक्षा तकनीकी को भारत को स्थानांतरित किया जाएगा. चेन्नै में आयोजित डिफेंस एक्सपो-2018 के दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में लोगों को संबोधित करते हुए जस्टर ने कहा कि अमेरिका भारत को अपने सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक मानता है और दोनों देश मिलकर पूरी दुनिया को एक खास संदेश दे रहे हैं.

आईडीबीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए आईडीबीआई बैंक पर तीन करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने आय की पहचान और परिसंपत्ति वर्गीकरण मानदंड (आईआरएसी) को लेकर जारी किए गए निर्देशों का अनुपालन नहीं करने पर आईडीबीआई बैंक पर यह जुर्माना लगाया है.

दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कॉम्पलेक्स रत्नागिरी में

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में विकसित की जा रही ‘रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (आरआरपीसीएल)’ दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी होगी. यह रिफाइनरी परियोजना देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों द्वारा विकसित की जा रही है. इस परियोजना में सउदी अरैमको की भी 50 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.
करीब तीन लाख करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हो रही इस परियोजना को जब कार्यरूप दिया जा रहा था, तब इसमें इंडियन ऑयल की 50 फीसदी की जबकि बीपीसीएल और एचपीसीएल की 25-25 फीसदी की हिस्सेदारी थी. इस परियोजना के पूरा हो जाने पर हर रोज 12 लाख बैरल यानि साल में छह करोड़ टन कच्चे तेल का शोधन हो पाएगा. परियोजना के शुरू हो जाने पर यह एक ही स्थान पर चलने वाला दुनिया का सबसे बड़ा रिफाइनरी कंप्लेक्स बन जाएगा.

पशुओं की बिक्री पर लगी रोक हटी

सरकार ने देश के पशु बाजारों में बूचड़खानों के लिए पशुओं की बिक्री पर लगी रोक को हटा लिया है. यह मसौदा नियम पशुओं के प्रति क्रूरता को रोकने से संबंधित हैं. इन नियमों को भागीदारों के साथ र्चचा के बाद अधिसूचित किया जाना है. नियमों के अधिसूचित होने के बाद गाय सहित अन्य पशुधन की पशु बाजारों में खरीद-फरोख्त की जा सकेगी. जहां कहीं यह वैध होगा वहां बूचड़खाने के लिए भी इनकी बिक्री हो सकेगी. पुरानी अधिसूचना में क्रेता-विक्रेता द्वारा यह घोषणा अनिवार्य थी कि उक्त पशुधन को वध के लिए बूचड़खाने नहीं ले जाया जाएगा.

गणित का डर को निकलने के लिए कमेटी का गठन

एनसीईआरटी बोर्ड की 11 अप्रैल को विज्ञान भवन में हुई वार्षिक बैठक में बच्चों में गणित का डर को निकलने से सम्बंधित निर्णय लिए गए. पिछले दिनों हुए नेशनल एसेसमेंट सर्वे के नतीजों में बच्चों के भीतर गणित विषय को लेकर डर की बात सामने आई थी. इस सर्वे के नतीजों पर भी इस बैठक में विचार किया गया.
बच्चों में गणित का डर को निकलने के लिए एक कमेटी का गठन गुजरात के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया है जिसमें अधिकारी व शिक्षाविद शामिल होंगे. यह कमेटी एक माह में रिपोर्ट देगी.
अध्यापकों की सेवा व प्रशिक्षण में सुधार के लिये भी एक कमेटी का गठन तेलांगना के उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया गया है. इस कमेटी में भी शिक्षाविदों व अधिकारियों को शामिल किया गया है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

भारत में ऑर्कुट का हलो नेटवर्क लांच: भारत में अतिलोकप्रिय रहे सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ऑर्कुट डॉट कॉम’ के संस्थापक ऑर्कुट बुयुखोकटेन ने भारत में हलो नेटवर्क लांच किया. ऑर्कुट ने कहा कि हलो एप को खासतौर पर नए जेनरेशन के लिए तैयार किया गया है, जो अपने पसंद के क्षेत्रों से जुड़े लोगों को एक प्लेटफार्म पर लाकर एक सकारात्मक और अर्थपूर्ण सोशल नेटवर्किंग का माहौल तैयार करेगा.

घरेलू हथियार खरीदने को सेना बाध्य नहीं: रक्षा क्षेत्र में घरेलू कंपनियों के प्रवेश और उनको ठेका दिए जाने और घरेलू कंपनियों के हथियारों की क्वालिटी को लेकर चल रही बहस के बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि घरेलू कंपनियों के हथियार खरीदने के लिए सेना बाध्य नहीं है. रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि सेनाएं अपनी जरूरत के हिसाब से अत्याधुनिक हथियार खरीद सकती हैं.

राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और जांबिया के राष्ट्रपति इदगार चागवा लुंगू ने जांबिया में 93 किलोमीटर लम्बी सड़क परियोजना की आधारशिला राखी. यह लुसाका शहर के लिये प्रमुख सड़क के रूप में काम करेगी. भारत ने इस परियोजना के लिये आर्थिक मदद दी है. राष्ट्रपति गिनी, स्वाज़ीलैंड और ज़ाम्बिया की यात्रा पर हैं.