पूर्वोत्‍तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक अगरतला में

पूर्वोत्‍तर के लिए नीति फोरम की पहली बैठक 10 अप्रैल को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आयोजित की गयी. इसका उद्घाटन पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास मंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह और नीति आयोग के उपाध्‍यक्ष डॉक्‍टर राजीव कुमार ने संयुक्‍त रूप से किया. बैठक में त्रिपुरा, नगालैण्‍ड और मेघालय के मुख्‍यमंत्रियों के अलावा नीति आयोग और केन्‍द्र सरकार के वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भाग लिया.

वर्ल्ड एक्सपो 2020 में प्रदर्शनी में भारतीय मंडप लगाने के लिए अनुबंध

वर्ल्ड एक्सपो 2020 में प्रदर्शनी में भारतीय मंडप लगाने के लिए भारत ने 10 अप्रैल को भागीदारी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए. अनुबंध पर भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव मनोज के. द्विवेदी और एक्सपो 2020 की तरफ से दुबई एक्सपो 2020 ब्यूरो के कार्यकारी निदेशक नजीब मोहम्मद अल-अली ने एक्सपो स्थल पर हस्ताक्षर किए. प्रतिष्ठित वर्ल्ड एक्सपो 2020 पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

इस अनुबंध के तहत एक्सपो 2020 में लगभग एक एकड़ भू-भाग पर भारतीय मंडप लगाया जाएगा, जो ‘अवसर’ वर्ग में होगा. इसके तहत 2025 तक भारतीय अर्थव्यवस्था के पांच ट्रिलियन अमेरीकी डॉलर तक पहुंचने के संबंध में आर्थिक गतिविधियों और भारत में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी जाएगी. अंतरिक्ष, औषधि, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, दूर संचार क्षेत्रों में भारत की प्रगति को पेश किया जाएगा.

भारत और चीन के बीच परमाणु अप्रसार पर बातचीत

भारत और चीन के बीच 10 अप्रैल को पांचवें दौर की निरस्त्रीकरण और अप्रसार पर बातचीत बीजिंग में हुई. यह अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और निरस्त्रीकरण के मुद्दों पर चर्चा का प्रमुख मंच है. दोनों देशों ने आपसी हित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इसमें बहुपक्षीय मंचों पर निरस्त्रीकरण एवं अप्रसार से जुड़े घटनाक्रम, परमाणु मसलों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में विज्ञान एवं तकनीक की भूमिका जैसे मुद्दे शामिल थे. बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव डॉ. पंकज शर्मा ने किया. चीन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के हथियार नियंत्रण विभाग के महानिदेशक वांग कुन ने किया.

चीन ने किया ‘याओगन-31’ उपग्रह का प्रक्षेपण

चीन ने 10 अप्रैल को ‘याओगन-31’ सुदूर संवेदी उपग्रहों के पहले समूह को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपण किया. इनका इस्तेमाल विद्युतचुंबकीय पर्यावरण सव्रेक्षणों और अन्य संबंधित प्रौद्योगिकी परीक्षणों के लिए किया जाएगा. ‘याओगन-31’ का प्रक्षेपण ‘लांग मार्च -4 सी’ रॉकेट द्वारा किया गया. चीन ने ‘याओगन’ श्रृंखला के पहले उपग्रह ‘याओगन-1’ का प्रक्षेपण 2006 में किया था.

नेपाल की अर्थव्यवस्था विकास दर 4.9 फीसदी रहने की उम्मीद

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने वित्त वर्ष 2018 में नेपाल की आर्थिक विकास दर 4.9 फीसदी रहने की उम्मीद जाहिर की है, जोकि पिछले साल 2017 के 6.9 फीसदी से कम है. एडीबी ने 11 अप्रैल को अपनी रपट में नेपाल में आर्थिक विकास दर में सितंबर 2017 के 4.7 फीसदी के मुकाबले थोड़ी वृद्धि दर्ज की है, मगर पिछले साल की तुलना में वहां आर्थिक विकास सुस्त रहने की उम्मीद जाहिर की है.

ऑक्सिटोसिन के आयात पर प्रतिबंध

केन्द्र सरकार ने ऑक्सिटोसिन के आयात पर 11 अप्रैल से प्रतिबंध लगा दिया है. ऑक्सिटोसिन के हानिकारक प्रभाव रोकने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय की बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. सब्ज़ियों का आकार बड़ा करने और दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए इसके दुरूपयोग के मामले सामने आए थे. ऑक्सिटोसिन की सभी वास्तविक जरूरतें घरेलू उत्पादन से पूरी की जाएंगी.

उपराज्यपालों के वेतन व भत्तों में संशोधन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 11 अप्रैल को केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों के वेतन व भत्तों में संशोधन को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही अब उपराज्यपालों के वेतन व भत्ते केंद्र सरकार के सचिवों के बराबर हो जाएंगे. उपराज्यपाल के संशोधित वेतन व भत्ते 80,000 रुपये मासिक से बढ़कर 2,25000 रुपये मासिक हो जाएंगे, जोकि सचिव स्तर के अधिकारियों के लिए लागू है.

एशिया कप को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने अगले एशिया कप 2018 को भारत से हटाकर यूएई में कराने का फैसला किया है. एशिया कप 13 से 28 सितंबर के बीच दुबई में आयोजित किया जाएगा. भारत पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला न खेले जाने के कारण पाकिस्तान ने भारत में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से मना कर दिया जिसे देखते हुए यह टूर्नामेंट यूएई में करवाने का फैसला किया गया है. इस बात का फैसला कुआलालंपुर में हुई एसीसी की बैठक में लिया गया. बीसीसीआइ की ओर से बोर्ड के सीईओ राहुल जौहरी ने इस बैठक में भाग लिया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

संयुक्‍त राष्‍ट्र में रूस का प्रस्‍ताव खारिज: संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में रासायनिक हथियारों की जांच पर रूस का प्रस्‍ताव खारिज कर दिया है. इससे पहले रूस ने अमरीकी प्रस्‍ताव पर वीटो कर दिया था. चीन और रूस सहित छह देशों ने इस प्रस्‍ताव का समर्थन किया जबकि सात देशों ने प्रस्‍ताव के खिलाफ वोट दिया. दो देशों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

आयात शुल्क में की गई वृद्धि को डब्ल्यूटीओ में चुनौती: विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में चीन ने शिकायत दर्ज कर इस्पात और एल्युमिनियम पर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा आयात शुल्क में की गई वृद्धि को चुनौती दी है.

राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा: राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के अंतिम चरण में जाम्बिया पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द और जाम्बिया के राष्ट्रपति के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता होगी. राष्ट्रपति गिनी, स्वाज़ीलैंड और ज़ाम्बिया की यात्रा पर हैं.

दिल्ली में आईईएफ का उद्घाटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित 16 वें अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आईईएफ) का उद्घाटन किया. आईईएफ पूरे विश्व के ऊर्जा मंत्रियों की सबसे बड़ी सभा है. उद्योग के नेता और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख इस सभा में भाग ले रहे हैं. आईईएफ का मकसद अपने सदस्यों के बीच समान ऊर्जा हितों के बारे में अधिक से अधिक पारस्परिक समझ और जागरुकता को बढ़ावा देना है.

अल्जीयर्स में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त: अल्जीरिया की राजधानी अल्जीयर्स के निकट एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गयी. यह विमान दक्षिण-पश्चिम अल्जीरिया के बौफैरिक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में अधिकांश सैन्यकर्मी सवार थे.

फेसबुक के सीईओ की अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष पेशी: विवादों में घिरे फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग की डेटा लीक मामले में अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष पेशी हुई. उन्होंने कहा कि रूस में कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा संग्रहीत करने के बारे में उन्हें कोई विशिष्ट जानकारी नहीं है, अगर कैम्ब्रिज एनालिटिका के पास अभी भी डाटा है और उसने उसे नहीं हटाया है तो फेसबुक उसके खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई कर सकता है.

राज्‍यों के साथ भेदभाव से इंकार: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि 15वें वित्त आयोग के विचारणीय विषयों में ऐसा कोई अंतर-निहित पक्षपात या अधिदेश नहीं है, जिसे जनसंख्‍या नियंत्रण के क्षेत्र में अच्‍छी प्रगति करने वाले राज्‍यों के साथ भेदभाव कहा जा सके. वित्‍त मंत्री आयोग के विचारणीय विषयों के बारे में केरल, कर्नाटक, आन्ध्र प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश पुद्दुचेरी की चिंताओं का जवाब दे रहे थे.