11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 10 अप्रैल को 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन का ‘लोगो’ जारी किया. इस सम्मेलन का आयोजन 18 से 20 अगस्त तक मारीशस में किया जायेगा. वर्ष 2018 में तीसरी बार विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन मारीशस में किया जा रहा है. इससे पहले वर्ष 1976 और 1993 में इस सम्मेलन का आयोजन यहाँ किया गया था. इस सम्मेलन के आयोजन के लिये स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय संस्थान को सभा केंद्र के रूप में चुना गया है. सम्मेलन का मुख्य विषय ‘वैश्विक हिन्दी और भारतीय संस्कृति’ है. सम्मेलन के दौरान एक विषय ‘भोपाल से मारीशस’ रखा गया है जहां भोपाल में आयोजित 10वें विश्व हिन्दी दिवस में गठित समितियां मारीशस में अपने एक साल के कामकाज का लेखाजोखा रखेंगी.

सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले पर संयुक्त राष्ट्र में आपात बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले पर 9 अप्रैल को आपात बैठक की. यह बैठक अमरीका और आठ अऩ्य देशों के अनुरोध पर बुलाई गई थी. सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तूरा ने कथित रासायनिक हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन बताया और सुरक्षा परिषद से तुरन्त इस मामले में स्वतंत्र जांच शुरू करने का आग्रह किया.

नई दिल्ली में केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का सम्‍मेलन

केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (सीपीएसई) का सम्‍मेलन 9 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया. सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि  न्‍यू इंडिया के निर्माण में सीपीएसई की सहभागिता फाइव-पी फार्मूले पर चलते हुए और ज्‍यादा हो सकती है. ये फाइव-पी हैं- परफोरमेंस, प्रोसेस, परसोना, प्रोक्‍योरमेंट और प्रीपेयर. प्रधानमंत्री ने केन्‍द्रीय उपक्रमों से क्षमता निर्माण, कॉरपोरेट गवर्नेंस और उपलब्‍ध साधनों के उचित उपयोग पर अधिक ध्‍यान देने पर जोर दिया.

चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का समापन

महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह के शताब्दी समारोह का 10 अप्रैल को समापन हो गया. शताब्दी समारोह के समापन पर प्रधानमंत्री ने मोतिहारी में ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम के तहत देशभर के स्वच्छाग्रहियों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक खुले में शौच से मुक्त भारत का लक्ष्य हासिल करने के उद्देश्य से किया गया है. प्रधानमंत्री इस अवसर पर बिहार में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला और लोकार्पण किया.

10 अप्रैल: विश्व होम्योपैथिक दिवस

प्रत्येक वर्ष 10 अप्रैल को विश्व होम्योपैथिक दिवस (World Homeopathy Day) मनाया जाता है. होम्योपैथिक के संस्थापक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रेडरिक सैमूअल हैनेमैन के जन्मदिन के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है. हैनेमैन का जन्म जर्मनी में 10 अप्रैल 1755 को हुआ था.

विश्व होम्योपैथिक दिवस पर इस चिकित्सा पद्धति व शोधों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान भवन में 10 से 11 अप्रैल 2018 को सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के केंद्रीय होम्योपैथिक अनुसंधान परिषद ने किया है. इस दो दिवसीय सम्मेलन का विषय है- नवाचारः विकास, प्रगतिः चालीस वर्ष से विज्ञान में खोज. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस सम्मलेन का उदघाटन किया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

नीति फोरम की पहली बैठक: त्रिपुरा के अगरतला में नीति आयोग की इकाई ‘नीति फोरम’ की पहली बैठक शुरू हुई. पूर्वोत्तर के लिए नीति फोरम का गठन फरवरी 2018 में किया गया था. इस फोरम में सभी पूर्वोत्तर राज्यों का प्रतिनिधित्व है. बैठक में समग्र पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के विकास की स्थिति की समीक्षा और स्‍थायी आर्थिक विकास के रास्‍ते में आने वाली बाधाओं पर विचार विमर्श होगा.

राष्ट्रपति की तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तीन अफ्रीकी देशों की यात्रा के दूसरे चरण में स्वाजीलैंड के नरेश मिस्वाती तृतीय के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों की समीक्षा की. राष्ट्रपति कोविंद को स्वाजीलैंड के सर्वोच्च पुरस्कार ऑर्डर ऑफ लॉयन से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति गिनी, स्वाज़ीलैंड और ज़ाम्बिया की यात्रा पर हैं.

3 मई तक कावेरी जल विवाद का मसौदा दायर करने का आदेश: उच्‍चतम न्‍यायालय ने कावेरी जल विवाद मामले में उसके फैसले पर अमल के लिए योजना का मसौदा दायर करने के लिए केन्‍द्र को और समय देने से इंकार करते हुए इसे 3 मई तक दाखिल करने का आदेश दिया. न्‍यायालय ने कहा कि वह केन्‍द्र के मसौदे को मंजूरी देने से पहले तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और पुद्दूचेरी की राय सुनेगा.

परमाणु समझौते पर अमेरिका को ईरान की चेतावनी: ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने परमाणु समझौते पर अमेरिकी रुख के मद्देनजर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका परमाणु समझौता से पीछे हटता है तो ईरान एक सप्ताह के भीतर अपनी प्रतिक्रिया देगा. विदित हो कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान 12 मई तक परमाणु समझौते को खत्म करने और नई पाबंदियां लगाने की धमकी दी थी.

कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस की शुरुआत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सप्ताह में दो बार चलने वाली 15705/15706 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस को कटिहार से विडिओ कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रवाना किया.