स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का ग्रैंड फिनाले संपन्न

देश भर में लगातार 36 घंटे तक चले स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2018 का ग्रैंड फिनाले का 31 मार्च को संपन्न हो गया. देश के 28 केंद्रों पर 8000 छात्रों ने इस हैकाथॉन में हिस्सा लिया. इस हेकेथॉन का लक्ष्य डिजिटल भारत के स्वप्न को पूरा करना और युवाओं को देश के निर्माण से सीधे जोड़ना था.

देश में लगातार दो साल से स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन किया गया जा रहा है. दोनों बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रैंड फिनाले के प्रतिभागियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री ने सुझाव दिया है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून, कनेक्टिविटी, स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे क्षेत्रों पर हैकाथॉन का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि आम आदमी का जीवन आसान बन सके.

पिछले साल आयोजित हुए हैकाथॉन में 60 परियोजनाओं को लेकर काम शुरू किया गया था जिसमें से आधे पर काम पूरा हो चुका है और बाकियों पर अगले 2-3 महीने में काम पूरा हो जाएगा.

उत्तर कोरिया की मदद करने पर यूएन ने 27 कंपनियों को किया ब्लैक लिस्ट

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) सुरक्षा परिषद ने प्रतिबंध के बावजूद उत्तर कोरिया की मदद करने पर 27 शिपिंग कंपनियों सहित एक व्यक्ति का नाम काली सूची में डाल दिया. उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंधों की घोषणा हाल ही में की गई थी. काली सूची में शामिल की गई कंपनियों में 16 उत्तर कोरिया की, पांच हांगकांग, दो-दो चीन व ताइवान की और एक-एक पनामा और सिंगापुर की हैं. उल्लेखनीय ही कि उत्तर कोरिया 2006 से कई प्रकार के अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को झेल रहा है. इससे उसकी अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है.

अजमेर में फूड पार्क का उद्घाटन

खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने राजस्‍थान में अजमेर के रूपनगढ़ गांव में पहले विशाल फूड पार्क का उद्घाटन किया. 113 करोड़ रुपए की लागत से बना यह फूड पार्क अजमेर और इसके पड़ोसी जिलों के करीब 25 हजार किसानों को लाभ पहुंचाएगा.

स्टीफंस ने पहली बार जीता मियामी खिताब

दो बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस ने पहली बार मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल खिताब जीत लिया है. 1 अप्रैल को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल में स्टीफंस ने लात्विया की येलेना ओस्तापेंको को 7-6 6-1 से पराजित कर दिया.

मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित

अमरीका की एमोरी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के वैज्ञानिकों ने मोटापा घटाने के लिए एक नया इलाज विकसित किया है. उनका दावा है कि मस्तिष्क तक भूख का संकेत पहुंचाने वाली नस को फ्रीज करने से मोटापे से पीड़ित लोगों को वजन कम करने में मदद मिल सकती है. शोधकर्ताओं के अनुसार, इस प्रक्रिया में सीटी स्कैन के उपयोग से एक सुई रोगी के शरीर में प्रवेश कराई जाती है और एर्गन गैस के उपयोग से पोस्टिरीयर वेगल ट्रंक नामक नस को फ्रीज कर दिया जाता है. यह प्रक्रिया दस लोगों पर आजमाई गई. इनके बीएमआइ में औसतन 14 फीसद तक की कमी पाई गई. इस प्रक्रिया का कोई दुष्प्रभाव भी सामने नहीं आया.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

अफगानिस्तान में तालिबानी ठिकानों पर कार्रवाई: अफगानिस्तान के कांधार प्रांत में सरकारी बलों ने आतंकवादी संगठन तालिबान के ठिकानों पर धावा बोला और कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, आतंकवादी संगठन के कई ठिकाने ध्वस्त कर दिए.

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक जाएंगे: इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव लाने के लिए विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह जाएंगे. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में बताया था कि इराक के मोसुल में जून 2014 में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने 40 भारतीयों का अपहरण किया था. उनमें से एक बच निकलने में सफल रहा था, जबकि शेष 39 भारतीयों की बदूश ले जाकर हत्या कर दी गई थी.

एलएनजी की पहली खेप गेल को मिली: अमेरिका के लुइसियाना के चेनीयर इनर्जी लि. से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की पहली खेप गेल (इंडिया) लिमिटेड की महाराष्ट्र के कोंकण तट पर स्थित दाभोल टर्मिनल तक पहुंची. एलएनजी की पहली खेप 20 साल के एलएनजी आपूर्ति के दो समझौतों के तहत आई है, जिसकी कीमत 32 अरब डॉलर है. गेल और मैरीलैंड की डोमिनियन इनर्जी की कोव पॉइंट परियोजना और लुसियाना स्थित चेनियर कंपनी की सबाइन पास परियोजना के बीच इस संबंध में समझौता किया गया था.

ऑस्ट्रेलियाई ने जीते त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज़ जीत ली. ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इस सीरीज़ के फाइनल में इंग्लैंड को 57 रन से पराजित किया. इस में सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में चार विकेट पर 209 का बनाया जो महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय का सर्वोच्च स्कोर है. इस तरह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका द्वारा 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाए गए एक विकेट पर 204 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा.

ई-वे बिल व्यवस्था लागू: वित्तीय वर्ष 2018-19 की शुरूआत के साथ ही राज्यों के बीच ई-वे बिल व्यवस्था लागू हो गयी. जीएसटी के तहत माल को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने को सुगम बनाने के लिए राज्यों के बीच 50 हजार से अधिक कीमत के माल की आवाजाही के लिए ई-वे बिल दिखाना अब अनिवार्य होगा.

गाजा हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र में आपात वार्ता: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपात वार्ता के दौरान गाजा में इज़रायल-फलस्तीन हिंसा के और बढ़ने की चिंताओं को लेकर चर्चा की. फिलिस्तीन ने अमेरिका पर स्थिति को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के बयान को रोकने का आरोप लगाया. इस बैठक में फलस्तीन ने कहा कि वर्ष 2014 के गाजा युद्ध के बाद से इज़रायल की ओर से एक ही दिन में अब तक की सबसे घातक हिंसा में 16 लोग मारे गए.

यीशु मसीह के पुनर्जीवन पर ईस्टर: देश-विदेश ईस्टर मनाया गया. ईस्टर यीशु मसीह के पुनर्जीवन के पवित्र दिन के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व प्रेम-सद्भावना, करूणा और एकजुटता का संदेश देता है.